गुरुवार, 3 सितंबर 2009
हेलीकाप्टर दुर्घटना गैर इरादा हत्या हैं --पाँचों मृतात्मा को ईश्वर शान्ति प्रदान करें
आन्ध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री राजशेखर और हेलीकॉप्टर में सवार चालक दलसहित 4 अन्य लोगों का अकाल मृत्यु को किसी भी तरह सामान्य नहीं कहा जा सकता हैं । आधुनिक और नकनीकी ज्ञान पर दम्भ करने वाले लोगों को समझना चाहिए कि जब धुंध के कारण आकाश मार्ग सुरक्षित नहीं होता तो हेलीकॉप्टर को उड़ान के लिए आदेश देने वाले वे कौन लोग थे जो बीना सोचे समझे उड़ान भरने के लिए हामी भर देते हैं ? क्या ऐसे लोगों को वक्श देना चाहिए ? कल रात को मुख्यमंत्री कार्यलय यह कहने लगे कि हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त नहीं हुई हैं और आज दोपहर तक अथक प्रयन्त करके सभी का शव बरामद कर लिया गया । मात्र बदली के कारण यदि इस तरह की दुर्घटना हुई हैं तो हम आज भी कितने अनाड़ी और दम्भी हैं कि नकनीकी अकाल मृत्यु को रोक नहीं पा रहे हैं । अत्यन्त दु:ख के साथ लिखना पड़ रहा हैं कि जंगल में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना होने पर उसे खोजने के लिए हमें अमेरीका से मदद मांगना पड़ता हैं । मांगने का आदत जो पड़ा हुआ हैं । एक समय देश के लोगों को अमेरीका द्वारा दिया गया लाल गेहूं बॉटा गया था ,ऐसी गेहूं जिसे अमेरिका में जानवर भी नहीं खाता ,राजीव गान्धी एक बार अमेरिका से सुपरकम्प्युटर मांगने गए थे और अमेरिका ने इंकार कर दिया ,उस समय राजीव गान्धी को बहुत दु:ख हुआ था , देश के वैज्ञानिकों ने अपने ही संशाधनों से अमेरिका से भी अच्छी सुपर कम्प्युटर तैयार कर दिया जो विश्व में चुनौती से कम नहीं हैं । खैर जो भी हो हम जब अरबों रूपये रक्षा साधनों पर खर्च कर सकते हैं तो आपात काल के लिए भी हमें सम्पूर्ण तैयारी करना अति आवश्यक हैं ।इस तरह की घटना को दुर्घटना नहीं कहा जा सकता हैं यह गैर इरादा हत्या से कम नहीं हैं 1 मैं मृतात्मा की शान्ती के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ ।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
सही लिखा है .. इस प्रार्थना में हम सभी साथ हैं !!
जवाब देंहटाएंश्रृद्धांजलि!!
जवाब देंहटाएं